Side Effects of Momos : पिछले कई सालों से मोमोज़ (momos) एक ऐसा स्नैक (snack) बना हुआ है जिसे आज बच्चे से बड़ा हर कोई चाव से खाता है. फिर वो चाहे चिकन मोमोज़ (chicken momos) हो, पनीर या फिर वेज. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट (health expert) इस स्ट्रीट फूड (street food) को लेकर अक्सर चेतावनी देते हैं कि ये हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है और शरीर को लंबे समय तक काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
यह भी देखें: Momos History: चीन से भारत कैसे पहुंचा स्वादिष्ट मोमो, रोचक है मोमोज़ का इतिहास
मोमोज़ रिफाइंड आटे यानि मैदे से बनाया जाता है और अमेरिकी कृषि, स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के अनुसार इसका सेवन करने से स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है.
यह भी देखें: Cornflakes: नाश्ते में कॉर्नफ्लेक्स खाने से सेहत को फायदा होता है या नुकसान?