Chewing Gums: क्या आपको च्यूइंग गम (chewing gum) चबाना पसंद है? लेकिन, अगर आप ये जान जाएं कि ये किस चीज़ से बना है तो शायद आपको च्यूइंग गम फिर कभी पसंद नहीं आए. रिसर्चर्स (researchers) की मानें तो च्युइंग गम का सबसे आम इंग्रेडिएंट लैनोलिन है. लैनोलिन भेड़ के स्किन ग्लैंड का एक बायोप्रोडक्ट है जो ऊन में पाया जाता है. ये ग्रीसी वैक्स ह्यूमन सीबम के जैसा होता है. लैनोलिन का इस्तेमाल अधिकतर च्यूइंग गम के बेस को तैयार करने के लिए किया जाता है और फिर इसे सॉफ्टनर, स्वीटनर और टेस्ट के साथ कोट किया जाता है जो सेहत के लिए हानिकारक होता है और कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है.
ये भी देखें: Skin cancer: नेल पॉलिश ड्रायर लैंप से हो सकता है कैंसर, देखिए क्या कहती है स्टडी
पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी जर्नल में छपी एक स्टडी में सामने आया है कि बहुत अधिक च्युइंग गम चबाने से बच्चों और किशोरों, दोनों में सिरदर्द और दूसरी हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. तो, अगली बार च्युइंग गम को खाने से पहले अपनी सेहत के बारे में दो बार ज़रूर सोचें.
ये भी देखें: Viagra's Connection to Heart: वियाग्रा रखे दिल को दुरुस्त, बढ़ाए आपकी उम्र