Pregnancy and Bone Density: मां (mother) बनने के बाद महिला (woman) के शरीर में कई बदलाव (changes) आते हैं लेकिन अब एक रिसर्च (research) में सामने आया है कि प्रेग्नेंसी की वजह से महिला की हड्डियां (bones) हमेशा के लिए बदल जाती हैं. ये स्टडी मकाक्स (macaques) पर की गई है. मकाक्स और इंसान के पूर्वज एक ही हुआ करते थे इसलिए इस स्टडी को इंसानों के लिहाज़ से देखा जा सकता है.
यह भी देखें: Pregnancy loss: मिसकैरिज झेलने वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक
मानव विज्ञानियों (anthropologists ) की एक टीम ने रिसर्च में पाया कि बच्चा होने के बाद मकाक्स में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्रीशियम की कमी हो गई थी. इसकी तुलना उन मकाक्स से की गई जो कभी गर्भवति नहीं हुई थी.
यह भी देखें: Pregnancy: प्रेगनेंसी में अधिक कोलीन के सेवन से बढ़ती है बच्चे की दिमागी क्षमता
इस रिसर्च ने हड्डियों के स्थिर होने के मिथ को बदल दिया है और कहा कि कंकाल लगातार बदलता है. मेनोपॉज़ के बाद भी महिला के कंकाल पर असर पड़ता है. मेनोपॉज़ के दौरान महिला का बोन मास कम होता रहता है जिससे हड्डियों के कमज़ोर होने और फ्रैक्चर होने का ख़तरा बना रहता है.