Coffee on Flight: फ्लाइट में कॉफी पीना पसंद करते हैं तो शायद अब ऐसा करने का ख्याल आप अपने दिमाग से निकाल देंगे. दरअसल, केबिन क्रू के सदस्य केविन ने टिकटॉक पर फ्लाइट में कॉफी पीने को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जिससे आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
केविन ने कहा, "फैक्ट यह है कि जिन टैंकों में पानी होता है उन्हें शायद ही कभी साफ किया जाता है, यह आपकी चिंता का विषय होना चाहिए" उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यानि फ्लाइट अटेंडेंट के लिए हमेशा कॉफी के बर्तन साफ करने का यही तरीका रहा है."
केविन चाहते हैं कि लोग हवाई जहाज़ की कॉफ़ी न पियें, क्योंकि उनके एक्सपीरियंस के अनुसार, अटेंडेंट्स कॉफी के बर्तन (coffee pot) को टॉयलेट में बहुत करीब से फेंकते हैं, उन्होंने आगे कहा, "मैं सोचता हूं कि इससे कुछ तरह के कण, बैक्टीरिया, सीधे कॉफी पॉट पर आ जाते होंगे."
इसके अलावा उन्होंने फ्लाइट के और भी कई सीक्रेट बताए हैं, जिससे पता चला कि विमान में पीछे की सीट की जेबों को शायद ही कभी साफ किया जाता है, इन सीटों पर आपको डायपर, रैपर, इस्तेमाल किए गए टिश्यू और यहां तक कि बिखरे हुए बाल भी मिल सकते हैं.
यह भी देखें: Perfect Cold Coffee Recipe: शेफ से जानें परफेक्ट क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की ट्रिक