दिल से जुड़ी बीमारियों का दिमाग पर कोई नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. हाल ही हुई एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. न्यूरोलॉजी जर्नल में छपी स्टडी में पाया गया है कि अधिकतर कार्डियोवौस्कुलर बीमारियों का सोच और मेमोरी स्किल पर नकारात्मक प्रभाव पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होता है.
इस स्टडी में 50 से 69 साल की 1857 व्यक्तिओं को शामिल किया गया, जिन्हें डिमेंशिया की परेशानी नहीं थी. स्टडी में शामिल सभी वॉलंटियर्स का 13 साल तक विश्लेषण किया गया. इस दौरान वॉलंटियर्स की मेमोरी, भाषा, एग्ज़िक्यूटिव फंक्शन और स्किल का विश्लेषण किया गया.
स्टडी के निष्कर्षों के मुताबिक, महिलाओं में पुरुषों की तुलना में दिल से जुड़ी कुछ स्थितियां जैसे कि डायबिटीज, दिल की बीमारी और स्ट्रोक का cognitive decline यानि संज्ञानात्मक गिरावट से मजबूत संबंध है.