कोरोना (Covid test) की जांच के बाद रिपोर्ट आने का लंबा इंतज़ार परेशानी का सबसे बड़ा कारण है. अकसर इस लंबे इंतज़ार की वजह से लोगों को ट्रीटमेंट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों की कोरोना रिपोर्ट (Covid report) को लेकर ये परेशानी अब ख़त्म होने जा रही है. अमेरिकन खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने एक डिवाइस के इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन दी है. ये डिवाइस पेशेंट की सांस से ही पता लगा लेगा कि उसे कोरोना है या नहीं. इसका इस्तेमाल कोविड केंद्रों (Covid center) और अस्पतालों में किया जा सकता है.
ये भी देखें: Covid-19: कोरोना के हल्के लक्षण से भी पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर, IIT-बॉम्बे का दावा
डिवाइस का नाम InspectIR COVID-19 Breathalyzer है. डिवाइस आपको तीन मिनट में कोरोना जांच रिपोर्ट सौंप देगा. इस डिवाइस का इस्तेमाल सिर्फ लाइसेंस प्राप्त अधिकारी की देख रेख में ही हो पाएगा.
FDA के सेंटर फ़ॉर डिवाइसेज़ एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ के डायरेक्टर डॉ. जेफ शुरेन के मुताबिक इससे कोरोना की टेस्टिंग में ज्यादा आसानी आएगी. साथ ही डिवाइस से मिलने वाला रिज़ल्ट 99.3 फीसदी सटीक होगा. हर रोज़ इसकी मदद से 160 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी. वहीं एक महीने में लगभग 64,000 सैंपल्स की जांच होगी.