Cough Remedy: फ़िलहाल भारत में मौसम बदल रहा है और अब धीरे-धीरे मौसम का रुख गर्मियों से सर्दियों की ओर हो रहा है. बदलते मौसम के कारण हम सबको सर्दी ज़ुखाम बुखार की समस्या भी हो रही है.
सर्दी ज़ुखाम होने पर सबसे दिक्कत वाली चीज़ होती है गले में फसा हुआ बलगम ओर न रुकने वाली खांसी. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और कई दिनों से आपकी खांसी रुक नहीं रही और गले का बलगम भी नहीं निकल पा रहा है तो डॉक्टर द्वारा बताए गए इस घरेलु नुस्खे को अपनाएं.
यह भी देखें: Tissue or Handkerchief: टिश्यू और रूमाल में से क्या होता है बेहतर? बीमार होने पर क्या करना चाहिए इस्तेमाल