Cough Syrup Ban: Central Drugs Standard Control Organisation ने चार से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली एंटी कोल्ड दवाई को बैन कर दिया है. इस बैन का कारण इनसे हुई दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत है.
भारत के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने सभी राज्यों को दो दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉकटेल का इस्तेमाल करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर लेबलिंग अपडेट करने को कहा है.
बता दें कि इन दोनों दवाईयों के मिक्सचर का इस्तेमाल कॉमन कोल्ड के इलाज के लिए सिरप व गोलियां बनाने के लिए किया जाता है.
इस मामले पर बात करते हुए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के सिनियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने ANI को बताया, "1 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड की सिफारिश नहीं की जाती है." उन्होंने कहा कि 2 से 4 साल तक सावधानी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
यह भी देखें: UNICEF Report on HIV: लड़कियों में लड़कों से ज्यादा HIV का खतरा, यूनिसेफ की आई रिपोर्ट