दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामले डराने लगे है. हर दिन आ रहे कोरोना के नये वेरिएंट (Corona new variant) के केसों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने दस्तक दे दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के मुताबिक, कोरोना का नया वेरिएंट XE (XE variant) दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में 10 गुना तेज़ी से फैलता है. चलिये जानते हैं क्या है वेरिएंट XE और क्या है इसके लक्षण
यह भी देखें: Covid in Delhi : सावधान! दिल्ली में बज गई खतरे की घंटी, लगातार दूसरे दिन नए केस 500 के पार
WHO के मुताबिक, ओमिक्रॉन से ये वेरिएंट अलग नहीं है बल्कि XE वेरिएंट ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है. ये अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के दो वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिएंट को कोरोना के BA.2 वैरिएंट की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक बताया है. ऐसे में इस वेरिएंट के लक्षण के बारे में पता लगाकर सतर्क रहना ही बेहतर है ताकि कोरोना के नये संक्रमण से बचा जा सके
यह भी देखें: New Covid Variant: ओमिक्रॉन के बाद आया नया कोविड वेरिएंट डेल्टाक्रॉन, जानिए कितना है घातक
कोविड-19 का XE वेरिएंट (Covid-19 XE Variant) कितना जानलेवा है और इससे कितना नुकसान हो सकता है, इसको लेकर स्टडी जारी है. हालांकि माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन को सब-वेरिएंट होने की वजह से इसके लक्षण मिलते-जुलते हो सकते है.
अगर आपको बुखार, खांसी, सांस में कमी, थकान, बदन दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना और डायरिया के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत कोरोना संक्रमण की जांच करानी चाहिए.
यह भी देखें: Covid-19: कोरोना के हल्के लक्षण से भी पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर, IIT-बॉम्बे का दावा