Covid-19 and Long Covid: कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) और इसकी रिकवरी (Covid19 recovery) को लेकर हाल ही में हुई स्टडी में सामने आया है कि कोरोना से रिकवर हो चुके हर 3 में एक व्यक्ति लॉन्ग कोविड (Long Covid) की चपेट में है.
यह भी देखें: Covid-19 XE variant: क्या है कोरोना के XE वेरिएंट के लक्षण, जानें कितना खतरनाक है ये वेरिएंट
अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की ओर से की गई स्टडी में ये खुलासा हुआ है. स्टडी बताती है कि कोरोना संक्रमण (Covid-19 Infection) से जूझ रहे 30 प्रतिशत लोगों में लॉन्ग कोविड का खतरा हो सकता है. उनमें लॉन्ग कोविड के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं और इसके कॉम्पलिकेशंस (long covid complications) कुछ महीनों से लेकर एक साल से अधिक समय तक भी रह सकते हैं.
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 (April 2020-February 2021) के बीच की गई स्टडी में 1,038 कोरोना संक्रमितों को शामिल किया गया, जिसमें से 309 लोगों में लॉन्ग कोविड के केस देखे गए. इन लोगों में रिसर्चर्स ने अलग-अलग तरह के लक्षण (Covid symptoms and complications) और कॉम्पिलकेशंस देखे. रिसर्चर्स के मुताबिक, हाई BMI यानि बॉडी मास इंडेक्स (Body Mass Index) या डायबिटीज़ (Diabetes) से पीड़ित मरीज़ जो पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनके लॉन्ग कोविड से पीड़ित होने की आंशका अधिक थी.
यह भी देखें: New Covid rules in Delhi: मास्क न पहनने पर ₹500 जुर्माना, स्कूलों में चलती रहेगी ऑफलाइन क्लास
रिसर्चर्स ने पाया कि कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके 31 फीसदी लोगों में पोस्ट कोविड सिंड्रोम यानि लॉन्ग कोविड के तौर पर थकान और 15 फीसदी ने सांस की तकलीफ के बारे में बताया तो वहीं अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाले मरीज़ों में 16 फीसदी ने लंबे समय तक गंध नहीं आने की परेशानी के बारे में बताया.
और भी देखें: COVID test: सांस से ही पता लग जाएगा कोरोना का, ये है बड़े कमाल का डिवाइस