Covid-19 and Infertility: कोविड-19 के मरीज़ों पर हुई स्टडी में सामने आया है कि संक्रमण का शिकार हो चुके पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर कोरोना वायरस बुरा असर डाल रहा है.
यह भी देखें: Covid-19 Symptoms: जानिए क्या हैं Omicron के सब वेरिएंट BF.7 के लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
NDTV में छपी खबर के मुताबिक, पुरुषों पर कोरोना संक्रमण के असर को लेकर दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स की ओर से स्टडी की गई, जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस पुरूषों की स्पर्म क्वालिटी और प्रजनन क्षमता को खराब कर सकता हैं
पटना एम्स में 2020 में अक्टूबर महीने से अप्रैल 2021 के दौरान एडमिट हुए 19 साल से 43 साल की उम्र के 30 कोरोना संक्रमित पुरुषों को स्टडी में शामिल किया गया. इन लोगों का पहला स्पर्म काउंट टेस्ट संक्रमण के बाद किया गया और फिर उसके ढाई महीने बाद इन लोगों के सीमेन पर टेस्ट हुआ. जिसमें सामने आया कि पहले टेस्ट में सीमेन की क्वालिटी बेहद कमजोर थी और दोबारा सीमेन सैंपल टेस्ट में भी क्वालिटी में कुछ खास सुधार नहीं हुआ.
हालांकि, रिसर्चर्स ने स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को योगा करने और सही खाने पीने की सलाह दी है.
यह भी देखें: Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन का पड़ सकता है मेंस्ट्रुअल साइकिल पर असर, देखिये क्या कहती है रिपोर्ट