Coronavirus and Fertility in men: कोरोनावायरस को लेकर की गई हाल ही में हुई स्टडी में सामने आया है कि कोरोना के हल्के लक्षण होने के बाद भी ये पुरुषों की फर्टिलिटी यानि प्रजनन क्षमता पर बुरा असर डाल रहा है. ये चौंकाने वाला दावा IIT-बॉम्बे के रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में किया है
IIT-बॉम्बे की इस स्टडी के निष्कर्ष को ‘ACS Omega’ मैगज़ीन में छापा गया है. इस रिसर्च में IIT-बॉम्बे के साथ मुंबई के जसलोक अस्पताल के रिसर्चर्स भी शामिल थे. उन्होंने ये पता लगाने की कोशिश की कि कोविड-19 (Covid-19) से रिकवर होने के बाद पुरुषों के स्पर्म काउंट में कोई कमी आई है या नहीं, और क्या इससे उनकी फर्टिलिटी पर कोई असर पड़ता है?
इसके लिए रिसर्चर्स ने पहले 10 स्वस्थ पुरुषों के स्पर्म की मात्रा की जांच की और इसके बाद कोरोना से हाल ही में रिकवर 17 पुरुषों की जांच की. इन सभी पुरुषों की उम्र 20 से 45 साल की उम्र के बीच थी
रिसर्च में ये पाया गया कि जो पुरुष कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं उनमें स्पर्म की मात्रा काफी कम दर्ज की गई है और स्पर्म काउंट कम होने का कारण है स्पर्म बढ़ाने वाले प्रोटीन में बदलाव. प्रोटीन में बदलाव के कारण पुरुषों में स्पर्म की मात्रा इस रिसर्च में कम पाई गई है.