Covid-19 Side effect: अगर आप भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है. हालही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों में अल्ज़ाइमर्स (Alzheimer’s), पार्किंसन (Parkinson’s) और इस्केमिक स्ट्रोक ( ischaemic stroke) जैसे ‘न्यूरोडीजेनेरेटिव’ डिसऑर्डर का खतरा अधिक रहता है.
यह भी देखें: Long Covid in Kids: बच्चों का भी पीछा नहीं छोड़ रहा है 'लॉन्ग कोविड', दो महीने तक दिख रहे हैं लक्षण
यूरोपियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (EAN) में छपी स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने फरवरी 2020 से नवंबर 2021 तक करीब 9 लाख 20 हज़ार (9,19,731) व्यक्तियों के हेल्थ रिकॉर्ड का विश्लेषण किया.
रिसर्चर्स ने संभावित खतरे का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय तकनीकों का इस्तेमाल किया और निष्कर्षों को अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति, उम्र, जेंडर के आधार पर बांटा गया
यह भी देखें: Covid-19 and Long Covid: कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके 30% लोग लॉन्ग कोविड के शिकार
निष्कर्षों के अनुसार, कोविड पॉज़िटिव होने वाले 43,375 लोगों में अल्जाइमर रोग होने का खतरा 3.5 गुना, पार्किंसंस का 2.6 गुना अधिक और इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा 2.7 गुना अधिक था
और भी देखें: कोविड मरीज़ों में ज़्यादा BMI का मतलब है ज़्यादा खतरा!