Covid 19 Deaths in US: नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स (NCHS) की नेशनल वाइटल स्टैटिस्टिक्स सिस्टम (NVSS) रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में अमेरिका (America) में 3.2 मिलियन से अधिक मौतों (Deaths) की सूचना मिली है.
रिपोर्ट में मौतों के 4 प्रमुख कारणों की पहचान की गई. अमेरिका में दिल संबंधी बीमारी (heart disease) से 6,99,659, कैंसर के कारण 6,07,790 और अनजाने में लगी चोटों के कारण 218,064 लोगों की मौत हुई.
इस मामले में COVID-19 चौथे स्थान पर गिर गया, जिससे 2022 में लगभग 2,44,986 मौतें हुईं, जो अन्य सभी मौतों का सिर्फ 7.5 प्रतिशत था. ड्रग ओवरडोज से जुड़ी मौतों की वजह से अनजाने में लगी चोटों ने कोरोना को पीछे छोड़ा और अमेरिका में तीसरा सबसे अधिक मौत का कारण बना.
यह भी देखें: Covid 19: कोविड-19 के हल्के मामले भी दिल संबंधी समस्या का बन सकते हैं कारण, नई स्टडी में खुलासा