COVID-19 vaccine affects menstrual cycle : कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 vaccine) महिलाओं की मेंस्ट्रुअल साइकिल को (Menstraul Cycle) बढ़ा और पीरियड समय (Period Time) को बदल सकता है. दुनियाभर में लगभग 20 हज़ार लोगों की स्टडी के बाद ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) में छपे रिसर्च में ये दावा किया गया है.
यह भी देखें: Covid-19 and Long Covid: कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके 30% लोग लॉन्ग कोविड के शिकार
स्टडी के लिए, टीम ने 1 अक्टूबर, 2020 और 7 नवंबर, 2021 के बीच ढाई लाख से अधिक मेंस्ट्रुअल साइकिल का विश्लेषण किया. वॉलंटियर्स को एस्ट्राजेनेका, कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन, कोवैक्सीन, स्पुतनिक, फाइजर और मॉडर्ना जैसी वैक्सीन दी गई थी.
निष्कर्षों ने सुझाव दिया कि पीरियड्स साइकिल की लंबाई औसतन 4 दिन थी और 13 प्रतिशत ने साइकिल में 8 दिन या उससे अधिक की देरी को एक्सपीरियंस किया. रिसर्चर्स ने ये भी देखा कि जिन लोगों ने एक मेंस्ट्रुअल साइकिल के भीतर दो वैक्सीन लिये उनके पीरियड्स में अधिक परेशानियां आईं.
यह भी देखें: Covid-19 Side effect: हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित तो रहें सावधान! दिमाग से जुड़ी बीमारी का खतरा अधिक