कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सीन पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी से पता चला है कि कोविड-19 कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं. यह बात इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखा. चलिए जानते हैं कोवैक्सीन से होने वाले नुकसान.
रिसर्च के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद करीब एक तिहाई लोगों में साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं. इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि इनरोल 1,024 लोगों में से 635 टीनएजर्स और 291 अडल्ट से साल भर के दौरान कॉन्टैक्ट किया गया. रिसर्च से पता चला कि कम से कम 47.9% टीनएजर्स और 42.6% अडल्ट्स को वायरल अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एईएसआई एक डिफाइंड कंडीशन है, जो वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों में होती है, जिसमें वैक्सीन प्रोडक्ट के साथ जुड़ा है.
एईएसआई में एनाफिलेक्सिस, मायोकार्डिटिस और थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम है, जो ब्लड क्लॉट और लो प्लेटलेट्स के कारण होता है.
यह भी देखें: Health Care: एक्सपर्ट से जानें कितना खतरनाक हो सकता है FLiRT वेरिएंट, इस तरह करें खुद को प्रोटेक्ट