Covid JN.1: केरल में कोविड का नया वेरियंट JN.1 सामने आया है. इस वेरिएंट को BA.2.86 का वंशज कहा जा रहा है, जिसे पिरोला स्ट्रेन के रूप में जाना जाता है.
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के अनुसार इस वेरिएंट के लक्षण थकान, बुखार, नाक बहना, सिरदर्द, सूंघने की क्षमता में कमी, स्टमक क्रैंप्स और डायरिया, साथ ही बहुत ज़्यादा खांसी हो सकते हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह एक सब वेरिएंट है. वहीं इससे बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही मास्क पहनकर मुंह और नाक ढकने की सलाह दी जा रही है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें और एक भी लक्षण दिखाई दें तो टेस्ट करवाते रहें. अगर कोई भी लक्षण सामने आए तो सबसे पहले खुद को आइलोलेट यानि सबसे अलग कर लें.
यह भी देखें: Covid 19: कोविड-19 के हल्के मामले भी दिल संबंधी समस्या का बन सकते हैं कारण, नई स्टडी में खुलासा