Deltacron Symptoms: अभी लोगों ने कोरोना (Coronavirus) से राहत की सांस लेना शुरू की ही थी कि WHO ने एक बार फिर लोगों को नए कोरोना वेरिएंट के लिए चेतावनी दे दी है. नया कोरोना वेरिएंट दो पुराने कोरोना वेरिएंट्स -डेल्टा और ओमिक्रॉन का मिक्स है. इसे डेल्टाक्रॉन (Deltacron) नाम दिया गया है. यूके, फ्रांस, डेनमार्क और नीदरलैंड में इसके सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि जब एक से अधिक कोरोना वेरिएंट एक ही आदमी को संक्रमित करते हैं डेल्टाक्रॉन को जन्म देते हैं. साधारण भाषा में समझे तो डेल्टा प्रभावित लोगों को ओमिक्रॉन होना ही नए वेरिएंट के पैदा होने का कारण है.
ये भी देखें: Depression and Insomnia: बुज़ुर्गों में डिप्रेशन के खतरे को कम कर सकती है ये खास थेरेपी, स्टडी में खुलासा