Crocheting: काजोल को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि उनकी फन पर्सनेलिटी के लिए भी जाना जाता है. अब एक्ट्रेस ने मुंबई के ट्रैफिक की परेशानी से निपटने के लिए एक तरीका शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गाड़ी में हैं और वह क्रोशे यानि क्रोशिया चलाती दिख रही हैं. काजोल ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''एक ही समय में क्रोशिया और बैकसीट ड्राइविंग.''
क्रोशिया एक तरह का नीडलवर्क है जिसमें स्पेशल क्रोशिया हुक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें यार्न या धागे को इस्तेमाल किया जाता है जिससे कपड़े या एक्सेसरीज़ बनाई जाती हैं. क्रोशिया से अलग-अलग आइटम जैसे स्वेटर, टोपी, स्कार्फ, कंबल, बैग और घर की सजावट के सामान बनाएं जा सकते हैं. यह स्वेटर बुनने वाली सिलाई के जैसी होती है.
क्रोशे करके आप अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त कर सकते हैं. आप अलग-अलग कलर्स, डिजाइन और पैटर्न्स का इस्तेमाल करके यूनिक आइटम्स बना सकते हैं जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं.
क्रोशे करने से स्ट्रेस में राहत मिल सकती है. यह एक मेडिटेटिव प्रोसेस भी है जो आपको शांत और संतुलित महसूस कराने में मदद करता है.
क्रोशे करने से आप नए हुनर को सीखते हैं और अपने हाथ और उंगुलियों की कुशलता को बढ़ाते हैं. इससे आपका समय भी अच्छे तरीके से व्यतीत होता है.
आप क्रोशे से अपने लव्ड वन्स के लिए पर्सनल गिफ्ट्स बना सकते हैं और उन्हें उनकी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़्ड कर सकते हैं.
क्रोशे एक ऐसे कला है जो लोगों को जोड़ने का काम करता है. आप क्रोशिे क्लासेज या ग्रुप्स में शामिल हो कर नए दोस्त बना सकते हैं और अपने अनुभव को दूसरे के साथ बांट सकते हैं.
यह भी देखें: Sonam's Gharchola: सोनम कपूर ने पहना अपनी मां का 35 साल पुराना घरचोला, देखें क्या है ये और इसका महत्व