Dermatomyositis: बॉलीवुड एक्टर सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने महज 19 साल की उम्र में रेयर ऑटोइम्यून बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस से जूझने के बाद अपनी जान गंवा दी. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सुहानी को 7 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 16 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई. उनके परिवार ने बताया कि उन्हें 10 दिन पहले डर्माटोमायोसिटिस का पता चला था, लेकिन उसके लक्षण पिछले दो महीनों से दिखाई दे रहे हैं.
डर्मेटोमायोसिटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही टूशिज पर हमला करता है, जिससे सूजन और डैमेज होता है. चेहरे या गर्दन के पास बैंगनी या लाल दाने और मांसपेशियों में कमजोरी इसके लक्षण माने जाते हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि बीमारी का कारण क्या है, जेनेटिक और पर्यावरणीय कारक इस स्थिति को ट्रिगर कर सकते हैं.
इसके अलावा मसल्स की कमजोरी और स्किन रैश के अलावा डर्माटोमोसिटिस के मरीज को थकान, वजन घटना, बुखार, खाने में कठिनाई (dysphagia) और सांस लेने में तकलीफ जैसे और लक्षण भी हो सकते हैं.
यह भी देखें: Ischemic Stroke: जानिए उस बीमारी के बारे में जिससे पीड़ित हैं Mithun Chakraborty, देखें इसके कारण व लक्षण