Mosquito Bite: मच्छरों के काटने से खुजली होने लगती है, जहां मच्छर ने काटा है वहां सूजन और लाल निशान आ जाते हैं. कभी सोचा है ऐसा होता क्यों है.
दरअसल, मच्छर अपने डंक से काटता है जिससे स्किन में छेद हो जाता है और ब्लड वेसेल्स पर असर डालता है. मच्छर अपनी लार के ज़रिये एक खास केमिकल खून में छोड़ते हैं जिससे खून नहीं जमता. यानी ये लार anticoagulant के तौर पर काम करती है और स्लाइवा में केमिकल होने के कारण आपके शरीर में पहुंचकर ये खुजली पैदा करती है. इसी वजह से मच्छर के काटने पर लाल निशान पड़ जाते हैं
डेंगू फैलाने वाले मच्छर सबसे ज़्यादा दोपहर के समय काटते हैं. खासतौर से सूर्योदय के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से एक घंटे पहले. हालांकि, रात के समय भी डेंगू के मच्छर एक्टिव रहते हैं, खासकर उन इलाकों में जहां अच्छी रोशनी होती है. डेंगू के मच्छरों के काटने का खतरा ऑफिस, मॉल, इनडोर ऑडिटोरियम और स्टेडियम के अंदर ज़्यादा होता है क्योंकि यहां हर समय आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल होता है और नेचुरल लाइट नहीं आ पाती है.
यह भी देखें: Malaria Vaccine: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया बनाएगा मलेरिया की वैक्सीन, WHO से मिला ग्रीन सिग्नल