हम अपने हाथों और दूसरी चीज़ों की साफ-सफाई और हाइजीन मेनटेन करने का खूब ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हर वक्त आपके हाथों में रहने वाला फोन ही सबसे ज़्यादा गंदा है, और उसकी सफाई पर ध्यान शायद ही जाता है.
यह भी देखें: Blue Light Rays: फोन की लाइट आंखों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी है हानिकारक
जी हां, सही सुना आपने! Arizona university की ओर से की गई स्टडी के मुताबिक, हर वक्त हाथ में दिखने वाला फोन टॉयलेट सीट से 10 गुना अधिक गंदा होता है, फोन पर मौजूद बैक्टीरिया से बचने के लिए उसे दिन में कई बार साफ करना ज़रूरी होता है.
रिसर्चर्स के मुताबिक, फोन पर 17 हज़ार से अधिक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो एक टॉयलेट सीट से कहीं अधिक हैं, इसीलिए इन्हें नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए.
रिसर्चर्स की सलाह है कि सबसे अधिक फोन के स्क्रीन और आस-पास के केस को साफ रखना चाहिए और इसके लिए एल्कोहल वाइप्स का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर ऑप्शन है.
यह भी देखें: Children Surcharge: रेस्टोरेंट में बच्चा रोया तो चुकाने होंगे एक्स्ट्रा पैसे, जानिए किसने सुनाया ये फरमान