Bloating Problem: क्या आपको भी खाना खाने के बाद पेट ज़्यादा भरा हुआ और हेवी महसूस होता है? कुछ ऐसी खाने की चीज़ें हैं जिससे पेट में गैस (gas) बनती है, और उसकी वजह से आपका पेट सख़्त महसूस हो सकता है.
हाल ही में, न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा (Lavneet Batra) ने कुछ ऐसी खाने की चीज़ों के बारे में बताया जिनसे आप ब्लोटिड महसूस कर सकते हैं.
यह भी देखें: Period bloating: पीरियड्स में ब्लोटिंग से हैं परेशान? खाने की ये चीज़ें दिलाएंगी राहत
यह भी देखें: Summer Spices: गर्मी में इन मसालों को खाने से करें परहेज़, पेट को ठंडा रखने में मिलेगी मदद
न्यूट्रिशनिस्ट ने सलाह दी कि इन सभी खाने की चीज़ों को कम मात्रा में खाएं, धीरे-धीरे खाएं, अच्छी तरह से चबाएं और ज़्यादा पानी पीएं. इससे आप ब्लोटिंग की समस्या से बच पाएंगे.