Donkey Milk Benefits: जहां गाय का दूध 65 रुपये प्रति लीटर मिल जाता है वहीं गुजरात के धीरेन सोलंकी (Gujarat's Dhiren Solanki) 5,000 से 7,000 रुपये प्रति लीटर गधी का दूध (Donkey Milk) बेच रहे हैं. हां आप सही सुन रहे हैं. चलिए जानते हैं कि गधी का दूध पीने से कुछ फायदे मिलते भी हैं या नहीं.
गधी के दूध में काफी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. गधी के दूध में विटामिन-ए, बी-1, बी-2, विटामिन-डी और ई भरपूर मात्रा में होते हैं.
गधी के दूध का इस्तेमाल फार्मास्युटिकल और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स बनाने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कुछ कंपनियों गधी के दूध का इस्तेमाल दही और पनीर के रूप में भी करती है.
गधी का दूध स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है, इससे चेहरे को झुर्रियों को रोकने और कम करने में मदद मिलती है.
गधी के दूध में आम दूध के मुकाबले कम फैट और कोलेस्ट्रॉल होता है जो अच्छी डाइजेशन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद प्रोबिओटिक्स भी डाइजेशन को सही रखने में मदद करते हैं.
कुछ लोगो को गाय और भैंस के दूध से एलर्जी होती है लेकिन गधी का दूध पीने से एलर्जी होने की संभावना कम होती है.
यह भी देखें: Best Time to drink Milk: सुबह या रात...क्या है दूध पीने का सही समय, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिये इसका जवाब