Cold Drink Cans: क्या आप भी डायरेक्ट कैन से कोल्ड ड्रिंक या जूस (Drinks and Juice) वगैरह पीते हैं? अगर हां तो अभी रुक जाएं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सीधे कैन से कुछ भी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि ये कैन कीटाणुओं और इन्फेक्शन्स का भंडार होती हैं.
यह भी देखें: Plastic Waste: 170 ट्रिलियन प्लास्टिक के टुकड़ों से प्रदूषित हैं विश्व के महासागर; स्टडी में हुआ खुलासा
हाल ही में नूट्रिशनिस्ट सिमरन चोपड़ा (Simrun Chopra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैन्स को वेयरहाउस में स्टोर किया जाता है और इनको शायद ही कभी साफ़ किया जाता है. स्टोरेज के वक़्त चूहे वगेरा इनके ऊपर से निकलते हैं या कैन के ऊपर गंदगी भी कर सकते हैं, जिनके हमारे शरीर में जाने की वजह से हमें लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा हो सकता है.
यह भी देखें: Plastic Recycle: प्लास्टिक रीसाइकिल करना क्या सच में बेकार है? जानिए क्या कहती है ये स्टडी
नूट्रिशनिस्ट ने कैन को धोने या गीले कपड़े से साफ करने की सलाह दी है या अगर आपको कैन से पीना है तो स्ट्रॉ का इस्तेमाल करना बेहतर है.