Risk of RO water: हर घर में टीवी, फ्रिज, AC के साथ साथ आजकल RO भी देखने को ज़रूर मिलता है. लेकिन हालिया स्टडी में ऐसा सामने आया है कि RO का पानी पीने से आपके शरीर में विटामिन B12 की कमी हो सकती है.
ये स्टडी SSG हॉस्पिटल ने की थी जिस में सामने आया कि जब पानी RO से प्यूरीफाई यानि साफ़ होता है तब उसमें से कोबाल्ट (cobalt) निकल जाता है जो कि विटामिन B12 का ज़रूरी कंपाउंड होता है.
ये स्टडी B12 की कमी वाले 160 और नार्मल B12 लेवल वाले 160 रोगियों पर की गयी थी. इसमें सामने आया कि जो लोग RO का पानी पीते हैं उनमें दूसरों की तुलना में विटामिन B12 की कमी की संभावना 3.61% अधिक होती है.
यह भी देखें: Coconut Water for Health: गर्मियों के लिए नारियल पानी क्यों है बेस्ट ड्रिंक? जानिए इसके फायदे