E-cigarettes: एक नई स्टडी के अनुसार, भारत में 15-30 साल के लगभग 61 प्रतिशत लोग, जिन्होंने पहले कभी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) का इस्तेमाल नहीं किया है, भविष्य में वेपिंग (Vaping) कर सकते हैं.
ये स्टडी भारत के 456 सहित 4,007 लोगों पर हुए इंटरनेशनल सर्वे (International Survey) के आधार पर हुई है. सर्वे से पता चला है कि भारत में, 51 प्रतिशत, जिन्होंने पहले कभी ई-सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया था, वेपिंग के बारे में एक्साइटिड थे, 49 प्रतिशत ने कहा कि अगर किसी फ्रेंड (friend) ने उन्हें ऑफर किया तो वे इसका इस्तेमाल करेंगे, और 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अगले साल ई-सिगरेट इस्तेमाल करेंगे.
इस स्टडी को ड्रग एंड अल्कोहल डिपेंडेंस जर्नल में पब्लिश किया गया है. स्टडी में सामने आया कि 66 प्रतिशत लोगों का मानना था कि ई-सिगरेट की आदत नहीं लगती और ये हानिकारक भी नहीं होती.
रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि लगभग आधे (47 प्रतिशत) भारतीय रिसपोंडेंट्स ने ई-सिगरेट का एड देखा था. ये रिज़ल्ट यूके (63 प्रतिशत), चीन (51 प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया (30 प्रतिशत) की तुलना में थे, जहां स्टडी हुई थी. ये रिजल्ट ड्रग एंड अल्कोहल डिपेंडेंस जर्नल में पब्लिश हुए हैं.
यह भी देखें: दिल के लिए तंबाकू सिगरेट से ज्यादा खतरनाक ई-सिगरेट