Earphone Vs. Headphone: आज कल हमारा ज़्यादातर समय इयरफोन्स या हैडफोन्स लगाकर ही बितता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों में से कानों की सेहत (Ear Health) के लिए इयरफोन्स ज़्यादा सही होते हैं या हैडफोन्स.
इयरफोन को कान के अंदर लगाया जाता है और हेडफोन को कानों के ऊपर. वैसे तो लंबे समय इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करना कानों की सेहत के लिए ठीक नहीं होता.
लेकिन अगर आप इयरफोन्स का इस्तेमाल लंबे समय तक, जैसे म्यूज़िक सुनने या मीटिंग या लेक्चर अटेंड करने के लिए करते हैं तो आपको तीन तरह की परेशानियां हो सकती हैं.
जैसे इयरफोन्स कान के अंदर रहते हैं जिससे इयरवैक्स कान के और अंदर चली जाती है.
इयरफोन्स से आवाज़ सीधे इयर ड्रब तक जाती है, ज़रा सी भी वॉल्यूम बढ़ाने से इससे सीधा असर पड़ता है.
इयरफोन्स कान के अंदर जाकर मॉइस्चर को ब्लॉक करते हैं, इसलिए ज़्यादा देर तक इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन का ख़तरा हो सकता है.
तो अगर आप थोड़े समय के लिए यूज़ करते हैं तो कई भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए सुनना चाहते हैं तो हेडफोन का इस्तेमाल करें.
यह भी देखें: Earphones while sleeping: रात भर ईयरफ़ोन लगाकर सोने से हो सकता है खतरनाक इन्फेक्शन, जानिए कैसे