Effects Of Mobile Phones On Kids: हाल ही में एक स्टडी में छोटे बच्चों को फ़ोन और टेबलेट देने को लेकर चेतावनी दी गयी है. स्टडी को जामा पीडियाट्रिक्स जर्नल में पब्लिश किया गया है.
रिसर्च में 7,000 से अधिक बच्चे और उनकी मांओं ने हिस्सा लिया. रिसर्चर्स ने देखा कि 1 साल के बच्चे कितनी देर फ़ोन यूज़ करते हैं और उसका उनके विकास, बात करने के तरीके और मोटर स्किल्स पर क्या फर्क पड़ता है.
इसमें सामने आया कि अगर 2 साल का बच्चा स्क्रीन पर 4 घंटे बिताता है तो 3 गुना अधिक चांसेज़ हैं कि बच्चे का विकास में रुकावट पैदा होगी और वो सोशली कम एक्टिव होंगे.
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की गाइडलाइन्स के मुताबिक 2 से 5 साल के बच्चों को केवल 1 घंटे के लिए ही फ़ोन इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी देखें: Smartphones: शादी में दरार डालने का काम कर रहा है स्मार्टफोन, रिसर्च में कई भारतीयों ने स्वीकारी ये बात