विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) का लक्ष्य है लोगों को एन्वायरमेंट के प्रति जागरुक करना. कई बार हम आने वाले खतरों पर इतना फोकस करते हैं कि हमें पॉजिटिव चीजें (Positive news about environment) नहीं दिखाई देती. इस एन्वायरमेंट डे जानते हैं ऐसे ह्युमन एक्शन के बारे में जिनसे एन्वायरमेंट रिपेयर हो रहा है-
ये भी देखें: Only one Earth: विश्व पर्यावरण दिवस पर UN ने ऐड कैंपेन के जरिए इमोशनल कर दिया
18 साल तक सोलर एनर्जी स्टोर की जा सकेगी
स्वीडिश युनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा एनर्जी सिस्टम बनाया है जो लंबे समय तक सोलर एनर्जी स्टोर कर पाएगा. नाइट सोलर पैनल तैयार किए गए हैं जो ख़राब मौसम में और रात में भी यूवी लाइट एब्जॉर्ब करेंगे.
कार्बन डाइऑक्साइड एब्जॉर्ब करने वाली बिल्डिंग
स्वीडन की एक सिटी Skelleftea में 12000 क्यूबिक मीटर लकड़ी का इस्तेमाल कर एक ऐसी बिल्डिंग तैयार की गई है जो अपने पूरे लाइफस्पैन में 90 लाख किलो ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड एब्जॉर्ब करेगी.
फर्स्ट नेट ज़ीरो कैंसर ऑपरेशन
इंग्लैंड मे स्थित Solihull सिटी के एक अस्पताल के डॉक्टर्स ने पांच घंटे लंबा कैंसर का ऑपरेशन पूरा किया. ये ऑपरेशन पूरी तरह कार्बन न्युट्रल था.
ये भी देखें: World No Tobacco Day 2022: तंबाकू आपकी सेहत के साथ-साथ है एन्वायरमेंट के लिए भी ख़तरा
ओज़ोन लेयर हील कर रही है
यूनाइटेड नेशंस के अनुसार ओज़ोन का रिकवरी रेट 10 सालों में 1-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक नॉर्थ हैमिस्फियर और 2060 तक पोलर रिजन और साउथ हैमिस्फियर पर ओज़ोन पूरी तरह रिपेयर हो जाएगी.