National Epilepsy Day 2022: हमारे देश में हर साल 17 नवंबर को National Epilepsy Day मनाया जाता है, जबकि पूरे नवंबर महीने को एपिलेप्सी अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य है मिर्गी के मरीज़ों के साथ उनके परिवार को भी इसे लेकर जागरुक करना.
यह भी देखें: Vestibular Hypofunction: इस बीमारी से जूझ रहें है एक्टर वरुण धवन, अपने आप खो देते हैं खुद का बैलेंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हालही में अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट करते हुए एपिलेप्सी यानि कि मिर्गी और इसके बारे में कुछ ज़रूरी फैक्ट्स शेयर किए थे.
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, इसमें मस्तिष्क में मौजूद तंत्रिका कोशिकाओं (Nerve Cells) में गड़बड़ी होने की वजह से व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ते हैं. जब बिना कारण किसी व्यक्ति को एक या उससे अधिक दौरे पड़ते हैं तो इस डिसऑर्डर का पता चलता है. ये जेनेटिक कारण या दिमाग में चोट लगने से हो सकता है लेकिन कई मामलों में इसकी वजह अज्ञात होती है.
1. मिर्गी 26 में से 1 व्यक्ति में विकसित हो सकती है
2. मिर्गी मुख्य रूप से 4 तरह की होती है (focal onset, sec generalized onset, combination, और अज्ञात)
3. मिर्गी के 3 में से एक मरीज़ drug-resistant हो जाते हैं
4. दौरा पड़ने पर मिर्गी का मरीज़ चलना, बात करना, खाना... सब कुछ कर सकता है अगर वो इस बीमारी को लेकर जागरुक है तो
5. मिर्गी से पीड़ित मरीज़ के लिए दौरे का ट्रिगर प्वाइंट कुछ भी हो सकता है
यह भी देखें: Cancer - History, Reason and Science : कैंसर होते ही शरीर में क्या बदलाव आते हैं? जानें इतिहास | Jharokha