Bruce Willis Diagosed with Aphesia: फिल्म ‘Die Hard’ फेम हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस ने अपनी एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने ये फैसला Aphasia नाम की बीमारी की वजह से लिया है. चलिये जानते हैं कि क्या होती है अफेसिया
दरअसल, Aphasia एक लैंग्वेज डिसॉर्डर (Language Disorder) है. इसमें आपको बोलने और लिखने में दिक्कत आती है. यह डिसऑर्डर आपको आपके दिमाग के उस हिस्से में डैमेज से होता है, जो लैंग्वेज एक्सप्रेशन और समझ को कंट्रोल करता है. ये ऐसा मेंटल डिसऑर्डर है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति को बोलने, लिखने और यहां तक कि लिखे हुए शब्दों को समझने में भी परेशानी होती है. यह बीमारी स्ट्रोक या सिर में चोट लगने के बाद होती है. इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी ये बीमारी हो सकती है.
यूं तो अफेसिया का कोई सटीक इलाज नही है. लेकिन अफेसिया थेरेपी इस बीमारी से काबू पाने में काफी मददगार साबित हो सकती है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति को इशारे या तस्वीरें दिखाकर दूसरे कम्यूनिकेशन के साधनों का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है. स्ट्रोक या सिर में चोट लगने से होने वाला अफेसिया की रिकवरी समय के साथ हो सकती है.
(डॉ. रेखा मित्तल, अतिरिक्त निदेशक, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी, मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल द्वारा इनपुट्स)