Why Breakup Hurts: ब्रेकअप (breakup) होने पर दुख तो बहुत होता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके पीछे भी एक वैज्ञानिक कारण है? लाइव साइंस में पब्लिश एक रिपोर्ट (report) के अनुसार, किसी अपने के गुज़र जाने या दूर हो जाने से लोग बहुत सारी भावनाओं (feelings) से गुज़रते हैं.
यह भी देखें: Money and Happiness: पैसों से खरीदी जा सकती हैं खुशियां, खुश रहने के लिए पड़ती है इतने पैसों की ज़रूरत
एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आप प्यार में पड़ते हैं तो कडल हार्मोन 'ऑक्सीटोसिन' और फील-गुड हार्मोन 'डोपामीन' रिलीज़ होता है और जब आप अचानक प्यार से दूर हो जाते हैं या आपका दिल टूट जाता है तो इन हार्मोन का स्तर नीचे गिर जाता है और जिससे स्ट्रेस हार्मोन 'कोर्टिसोल' बढ़ने लगता है जो वज़न बढ़ने, चिंता और हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है.
यह भी देखें: Emojis: हैप्पी इमोजी से लोग छुपाते हैं अपने असली इमोशंस, जानिए क्या कहती है रिसर्च
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मामलों में दिल टूटने की वजह से होने वाला दर्द "ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम" नाम की एक मेडिकल कंडीशन हो सकती है जो थोड़े समय के लिए ही रहती है.