Fatty Liver: जो लोग शराब का सेवन नहीं करते, उन्हें भी कई कारणों से फैटी लीवर की समस्या हो सकती है, जिसे NAFLD यानि गैर-अल्कोहलिक फैटी लीवर रोग (non-alcoholic fatty liver disease) कहा जाता है. हालांकि, हाल ही की एक रिसर्च में पाया गया कि NAFLD मस्तिष्क के कार्यों पर भी असर कर सकता है.
यह भी देखें: रेड मीट के हैं शौकीन तो सावधान हो जाइए, हो सकते हैं फैटी लीवर के शिकार
रोजर विलियम्स इंस्टीट्यूट ऑफ हेपाटोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पाया कि लीवर में वसा (fat) मस्तिष्क में ऑक्सीजन फ्लो में कमी का कारण बनती है जिसकी वजह से ब्रेन टीशूज़ में सूजन आ जाती है.
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, NAFLD लगभग 25% आबादी और 80% से अधिक मोटे लोगों को प्रभावित करता है. पिछली स्टडीज़ ने मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर अनहेल्दी डायट और मोटापे के नेगिटिव इफैक्ट को साबित किया है, लेकिन यह पहली स्टडी है जिसमें सामने आया कि NAFLD की वजह से मस्तिष्क के कार्यों में कमी आती है.
यह भी देखें: Heart Attack: सर्दी के मौसम में रखें दिल का ज़्यादा ख़्याल, 30 गुना बढ़ जाता है हार्ट अटैक आने का ख़तरा