Uterine Cancer and Hair straightening products: क्या आप भी स्टाइलिंग के लिए बार-बार हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालही में हुई एक स्टडी में ये सामने आया है कि हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से गर्भाशय के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से की गई स्टडी में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिसर्च में सामने आया है कि बार-बार हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में, ऐसा नहीं करने वाली दूसरी महिलाओं की तुलना में गर्भाशय के कैंसर का खतरा अधिक है.
यह भी देखेंं: Cancer: जन्म से पहले ही शरीर में एंट्री कर सकता है कैंसर, रिसर्च में आया सामने
रिसर्चर्स ने स्टडी के लिए 11 सालों तक 35 से 74 साल की 33,947 महिलाओं को ट्रैक किया जिसमें से 378 महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर के मामले देखे गये. स्टडी के मुताबिक, 70 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का खतरा 1.64% बढ़ जाता है लेकिन, बालों को सीधा करने वाले प्रोडक्ट्स केमिकल्स से इसका खतरा 4.05% तक बढ़ सकता है.
स्टडी के रिसर्चर्स ने ये भी जोड़ा कि अमेरिका में गर्भाशय के कैंसर का मामला दुर्लभ नहीं है. हालांकि, जो महिलाएं साल में 4 या उससे अधिक बार हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं उनमें दूसरों की तुलना में कैंसर के पनपने का खतरा ढाई गुना अधिक होता है.