PainKiller Meftal: क्या आप भी पेन किलर के तौर पर Meftal का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो अगली बार इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लीजिए.
दरअसल भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने पेनकिलर मेफ्टल को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि मेफ्टल में इस्तेमाल होने वाला कम्पाउंड मेफेनैमिक एसिड DRESS सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर करता है जिससे आपके शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर असर पड़ सकता है. सरकार की ओर से जारी से अलर्ट में हेल्थ एक्सपर्ट्स और मरीजों को पेनकिलर मेफ्टल के विपरीत रिएक्शंस पर निगरानी देने की सलाह दी गई है.
बता दें कि DRESS सिंड्रोम (Drug rash with eosinophilia and systemic symptoms) एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया है, जो लगभग 10 प्रतिशत व्यक्तियों को प्रभावित करती है.
पीरियड्स के दर्द, सिरदर्द और मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा, बच्चों को तेज बुखार होने पर इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है. Meftal, Mefkind, Mefanorm और Ibuclin P के रूप में बेचा जाने वाला mefenamic acid दवाइयों जैसे ibuprofen और aspirin के साथ समानता रखता है.