Hacks for Yellow Teeth: आपका चेहरा कितना भी सुंदर हो, हंसते या बात करते हुए अगर पीले या गंदे दांत दिख जाए तो चेहरे की शोभा ख़राब हो जाती है. ऐसे ही आप कितने भी सफाईदार क्यों न हो अगर दांत पीले और गंदे हैं तो आपका इंप्रेशन सामने वाले पर सही नहीं पड़ता.
चलिए बताते हैं कुछ आसान नुस्खे जो आपके दांतों को तुरंत चमका दे.
हल्दी से करें दांतों को मोती जैसा साफ़
हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसमें एंटी-इंफ्लैमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसलिए हल्दी के नुस्खों को आप दांत चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
खुद का टूथपेस्ट बनाएं
- इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलके के गूदे को निकालें
- 1 चुटकी नमक, हल्दी और गूदा मिलाकर पेस्ट बनाएं
- इसमें आपका रेगुलर टूथपेस्ट भी थोड़ा सा मिलाएं
- अब इसी पेस्ट से आप हफ्ते में 3 दिन ब्रश करें और साफ़ दांत पाएं
दांत में कीड़े के लिए नुस्खा
- अगर आपके दांत में कीड़े लगे हैं तो सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें
- इस पेस्ट से आप दिन में दो बार ब्रश करें
- इससे आपको दांतों में लगे हुए कीड़े से आराम मिलेगा
- कीड़े की वजह से अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो वो भी दूर हो जाएगी