Hand Dryers: पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) के हैंड ड्रायर इतने हाइजीनिक (Hygenic) नहीं होते हैं जितना हम सोचते हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब शेयर की जा रही है जिसमें बताया गया कि हाथ सुखाने के लिए ऑटोमैटिक हैंड ड्रायर (autumatic hand dryer) के इस्तेमाल से क्या होता है.
यह भी देखें: Makeup Brushes: मेकअप ब्रश में होते हैं टॉयलेट सीट से ज़्यादा बैक्टीरिया, देखें क्या कहती है स्टडी
वीडियो में दिखाया गया कि कैसे शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर और ऑफिस के टॉयलेट में ड्रायर इस्तेमाल करने के बाद उसमें बैक्टीरिया हवा में रह जाते हैं.
यह भी देखें: Reusable Water Bottles: रियूज़ेबल बोतल में होते हैं टॉयलेट सीट से भी ज़्यादा बैक्टीरिया
2018 में कनेटिकट यूनिवर्सिटी (University of Connecticut) की एक रिसर्च में सामने आया कि जब हम पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर इस्तेमाल करते हैं तो हमारे हाथ उनमें मौजूद गंदे बैक्टीरिया और मल के कण से इन्फेक्ट हो जाते हैं.