क्या आप भी छोटी-छोटी परेशानियों में पैरासिटामॉल की गोली खाने की आदत है,बदन दर्द हो या सिर दर्द या बुख़ार, अक्सर हम बिना सोचे समझे और डॉक्टर से पूछे पैरासिटामॉल खा लेते हैं. ये गोली आपको थोड़ी देर के लिए राहत को दे देती है पर ये आपके दिल पर खतरनाक असर डालती है.यूके की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से की गई स्टडी के मुताबिक, हर रोज़ पैरासिटामॉल की गोली खाने से ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक जैसी दिल की बीमारी की खतरा बढ़ जाता है. जिसके आधार पर रिसर्चर्स ने डॉक्टरों को दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे वाले लोगों को पैरासिटामोल देने से पहले सावधान रहने को कहा है.
पैरासिटामॉल से होने वाले साइडइफेक्ट के बारे में Dr. Niranjan Samani ने भी एडिटर जी से जानकारियां शेयर की है. डॉ. निरंजन ने बताया है कि easy to pop गोली शरीर में ब्लड प्रेशर लेवल को बढ़ाता है जिससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, नौसिया, इससे उल्टी और शरीर में रैशेज जैसे साइडइफेक्ट्स हो सकते हैं. ऐसी किसी भी तरह के साइडइफेक्ट दिखने पर सबसे पहले इसे लेना बंद कर दें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
इन सबके अलावा क्या आपको पता है कि अधिक मात्रा में पैरासिटामॉल लेने से Accute Paracetemol poisoning हो सकती है. जी हां, ये तब होता है जब एक दिन में 4 ग्राम या 75mg per kg body weight से अधिक पैरासिटामॉल लेते है. जो आपके लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
इसीलिए, अगली बार इस लेने से पहले इसके साइडइफेक्ट के बारे में ज़रूर सोचें, और डॉक्टर से परामर्श लेकर ही उनकी बताई मात्रा में ही दवा खाएं.