Men are Healthy than Women: एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा स्वस्थ हैं. नई GOQii की "इंडिया फिट रिपोर्ट 2024" के अनुसार, 40 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 59 प्रतिशत महिलाओं को अनहेल्दी की कैटिगरी में रखा गया है.
इसके अलावा पटना भारत में सबसे अनहेल्दी शहर के रूप में सामने आया है. जहां 55% लोगों ने अनहेल्दी होने की जानकारी दी. सबसे ज्यादा स्वस्थ लोग सूरत में 63% और जयपुर में 61% हैं. वहीं 2023 में चंडीगढ़ की 23% आबादी हाई बीपी से पीड़ित थी.
इसके अलावा रिपोर्ट में से यह भी पता चलता है कि 16 प्रतिशत महिलाएं मोटापे की कैटेगरी में आती हैं. भारत में लोगों के अनहेल्दी होने के पीछे स्ट्रेस को सबसे बड़ा कारण बताया गया. स्ट्रेस की वजह से फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है.
स्टडी में सामने आया कि 26 प्रतिशत भारतीय काम से संबंधित तनाव में रहते हैं जबकि वित्तीय अस्थिरता की वजह से 17 प्रतिशत आबादी को परेशान रहती है. इससे भी ज्यादा महिलाओं में तनाव के स्तर में तेजी से बढ़ रहा है, 2021 में 25 प्रतिशत था जो 2023 में से बढ़कर 35 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
यह भी देखें: Saree Cancer: क्या साड़ी पहनने से भी हो सकता है कैंसर? देखें कैसे भारत में फैल रही है ये बीमारी