Sugary Drinks: मेडिकल जर्नल JAMA में पब्लिश की गयी एक स्टडी में सामने आया है कि ऐसे पेय पदार्थ जिनमें चीनी मौजूद हो लिवर के कैंसर का रिस्क 85% तक बढ़ा सकते है.
स्टडी के लिए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के रिसर्चर्स ने 20 साल तक 1,00,000 लोगों की ड्रिंकिंग हैबिट्स को जांचा.
इसमें सामने आया कि कुल 98,786 पार्टिसिपेंट्स जिन्होंने रोज़ एक या दो शुगर से लोडेड ड्रिंक्स को पिया उनमें लिवर से जुड़ी बीमारियां और लिवर कैंसर का रिस्क ज़्यादा देखा गया. वहीं जो लोग महीने में एक या दो बार ही शुगरी ड्रिंक्स पीते थे उनमें लिवर कैंसर और बीमारियों का रिस्क कम देखा गया.
शुगरी ड्रिंक्स में सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और फ्रूट जूस शामिल हैं. इनको पीने से मटोपा, डायबिटीज़, कैंसर और लिवर से जुड़ी बीमारियां देखी गयी हैं.
यह भी देखें: No Sugar Diet: डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने गिनाये नो शुगर डायट के फायदे, जानिये क्या है ये