Hina Khan Diagnosed with Breast Cancer: एक्टर हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. हिना फिलहाल इलाज करावा रही हैं और उन्होंने फैंस से प्राइवेसी देने के लिए कहा है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर का सबसे पहला लक्षण ब्रेस्ट में गांठ होना है. स्तन कैंसर के कुछ और भी लक्षण हैं जैसे सूजन, त्वचा पर गड्ढे पड़ना, ब्रेस्ट या निपल में दर्द, निपल का अंदर की ओर मुड़ना और निपल से डिस्चार्ज होना.
समय समय पर अपनी ब्रेस्ट को एग्जामिन करते रहें और किसी भी तरह का बदलाव नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. आपको नियमित रूप से ब्रेस्ट कैंसर की जांच भी करानी चाहिए क्योंकि मैमोग्राम फुलप्रूफ नहीं होते हैं.
मेयो क्लिनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव इससे बचने का काम कर सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो जरूरी बदलाव.
एक्टर हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं. इससे साथ ही उन्होंने बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है. उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि वो फैंस की दुआओं के साथ जल्द ठीक हो जाएंगी.
हिना खान ने आगे लिखा है, 'मैं उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि मैं ठीक हूं. मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं.'
यह भी देखें: Hina Khan: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई खूबसूरत अदाकारा हिना खान, खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी