भारतीय मसाले दुनियाभर में मशहूर हैं, लेकिन कुछ दिन पहले सिंगापुर ने इंडियन स्पाइस ब्रांड पर बैन लगा दिया था. इसके बाद अब हांगकांग ने भारतीय मूल के मसाला ब्रांड एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट पर बैन लगाया है.
एनडीटीवी द्वारा एक बयान के अनुसार, "सीएफएस ने अपने नियमित फूड सर्विलांस प्रोग्राम के तहत टेस्ट के लिए 'त्सिम शा त्सुई' में तीन रिटेल आउटलेट्स से सैंपल लिए गए. टेस्ट के रिजल्ट से पता चला कि सैंपल में एक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड था. सीएफएस ने वेंडर्स को इरेगुलेरिटीज के बारे में बताया और उन्हें बिक्री रोकने औ खराब प्रोडक्ट्स को हटाने के लिए कहा.
सिंगापुर ने भारत से आयातित प्रसिद्ध मसाला उत्पाद एवरेस्ट फिश करी मसाला को वापस मंगा लिया है.सिंगापुर फूड एजेंसी ने एक बयान में कहा, "हांगकांग में फूड सेफ्टी सेंटर ने इथाइलीन ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने के कारण भारत से एवरेस्ट फिश करी मसाला को वापस मंगाने की अधिसूचना जारी की है."
पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट से पता चला कि एवरेस्ट ग्रुप के फिश करी मसाला में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था, जिसे इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर द्वारा समूह 1 कार्सिनोजेन के रूप में ग्रुप 1 कार्सिनोजेन के रूप में क्लासीफाई किया गया है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा रहता है.
यह भी देखें: Everest Masala: नेस्ले के के बाद अब एवरेस्ट के मसालों पर छाया संकट, इसमें पाए गए कीटनाशक