Dark Chocolate: हम जब डार्क चॉकलेट खाते हैं तो हमें लगता है हम बहुत हेल्दी खा रहे हैं क्योंकि यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स (anti-oxidents) से भरपूर होती है. लेकिन क्या ऐसा सच में है? आइये जानते हैं
ConsumerReports.org ने एक न्यूज़ आर्टिकल में बताया कि जब उन्होंने अलग अलग ब्रांड की 28 तरह की डार्क चॉकलेट में मेटल के लेवल की जांच की तो इनमें लेड और कैडमियम के लेवल बहुत हाई थे.
अगर कोई प्रेग्नेंट महिला इन हानिकारक मेटल से भरी डार्क चॉकलेट का सेवन करती है तो उसके बच्चे के विकास में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा अगर बच्चे इसका सेवन करते हैं तो उनके दिमागी विकास में समस्या आ सकती है.
यह भी देखें: Chocolate Bread Omelette: खाने के साथ एक्सपेरिमेंट अब भी जारी; अब ब्रेड ऑमलेट में मिला दी गई चॉकलेट