Increase Stamina: स्टैमिना बढ़ने के लिए सिर्फ सप्लीमेंट्स (Supplement) लेने के अलावा कई और उपाय होते हैं जो आपकी फिजिकल और मेन्टल एनर्जी (Physical and Mental Energy) को बढ़ा सकते हैं. यह उपाय आपको एक हेल्दी और एक्टिव (healthy and active) रहने में मदद कर सकते हैं और आपको दिन भर की एक्टिविटीज़ में एक्टिव रहने का स्टैमिना देते हैं.
हेल्दी डायट आपके स्टैमिना को बढ़ाने में मदद करता है. आपको पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाना चाहिए जिसमें फल, सब्जियां, अनाज, प्रोटीन से भरपूर चीज़े शामिल हों. आपको डेली डाइट में सभी न्युट्रिएंट्स को शामिल करना चाहिए.
एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी भी आपके स्टैमिना को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है. रेगुलर एक्सरसाइज करने से आपकी फिजिकल कैपेसिटी और स्टेबिलिटी बढ़ती है. व्यायाम आपको एक्टिव रखता है और थकान को कम करता है.
प्राणायाम और योग के अभ्यास से आप अपने शरीर को शक्तिशाली बना सकते हैं. योग आपको स्ट्रेस से दूर रखता है और साथ ही साथ आपको तेज दिमाग और शारीरिक क्षमता प्रदान करता है.
अच्छी नींद लेना भी शरीर के स्टैमिना को बढ़ाता है. कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेना शरीर को आराम देता है जिससे आप दिन भर की एक्टिविटीज़ में भाग ले सकते हैं.
बहुत ज्यादा तनाव और चिंता आपकी क्षमता को कम कर सकता है. इसलिए स्ट्रेस कंट्रोल और मन की शांति का ध्यान रखना भी जरूरी है.
शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी देना भी जरूरी है स्टैमिना को बढ़ाने के लिए. पानी शरीर के पोषक तत्वों का फ्लो बढ़ाता है और थकान को कम करता है.
इन सभी उपायों को साथ में अपनाने से आप अपने स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं और एक स्वस्थ और एक्टिव जीवन जी सकते हैं.
यह भी देखें: Health Care: नींद की कमी सेहत पर डालती है बुरा असर, हो सकती हैं ये परेशानियां