Ramadan 2024: रोज़े के दौरान हेल्दी रहने के लिए ये टिप्स करें फॉलो, नहीं होगी तबियत खराब

Updated : Mar 15, 2024 18:32
|
Editorji News Desk

इस साल 11 मार्च को रमजान शुरू होंगे. मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना बेहद पाक माना जाता है. रमजान के आखिर दिन ईद मनाई जाती है. रमजाने के महीने में रोज़े रखे जाते हैं. रोज़े के दौरान इन टिप्स को फॉलो कर आप हेल्दी रह सकते हैं. 

डॉक्टर से लें सलाह

रमज़ान शुरू होने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. खासतौर पर अगर आप किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हैं. डॉक्टर द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें. 

हाइड्रेटेड रहें

इफ्तार (सूर्यास्त के समय रोज़ा खोलना) और सहरी (सुबह का खाना) के बीच खूब पानी पिएं. पानी न पीने के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में रोज़े के दौरान हाइड्रेट रहने के लिए रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. 

बैलेंस डाइट है जरूरी

सहरी और इफ्तार के दौरान बैलेंस डाइट लें, ताकि आपकी बॉडी में एनर्जी रहे. साथ ही, आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस हो. आपको कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, लीन प्रोटीन, हेल्दी फैट, फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए.

ज्यादा न खाएं

रोज़े रखने के बाद पेट ज्यादा न खाना मुश्किल काम है, लेकिन रोज़े खोलते हैं तो तो अधिक खाने से बचना हमेशा बेहतर होता है. ज्यादा खाना खाने से इनडाइजेशन और वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है.

हाइड्रेटिंग चीजें खाएं

रोज़े के दौरान हाइड्रेशन के लेवल को मेंटेन रखने के लिए ताजे फल जैसे तरबूज, ककड़ी, सलाद और संतरे जैसे हाइड्रेटिंग चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.

कैफीन और शुगरी ड्रिंक्स को कहें नो

रमजान के दौरान कैफेन और शुगरी ड्रिंक से परहेज करें, क्योंकि ये चीजें डिहाइड्रेशन और लो एनर्जी का कारण बन सकते हैं. नारियल पानी जैसे डिकैफ़िनेटेड ड्रिंक और शहद और खजूर जैसे नैचुरल स्वीट चीजें खाएं. 

लाइट एक्सरसाइज करें

सर्कुलेशन, मसल्स की ताकत बनाए रखने और हेल्दी बॉडी के लिए नॉन-फास्टिंग के दौरान चलना या स्ट्रेचिंग जैसी लाइट वेट एक्सरसाइज करें. 

पर्याप्त नींद लें

कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और पर्याप्त आराम करें. नींद की कमी के कारण आप चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं, जिसके कारण रोज़े के दौरान परेशानी हो सकती है.

यह भी देखें: Ramadan 2024: मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए क्यों खास होता है रमजान का महीना? जानें महत्व

Ramadan

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी