मेनोपॉज़ के साथ-साथ आपका मेंस्ट्रुअल साइकिल (menstrual cycle) ख़त्म होता है और आपकी हेल्थ में कई बदलाव आते हैं. मेनोपॉज़ के दौरान आपका हॉर्मोन लेवल (hormone level) कम होता है जिसके कारण आपका वज़न (weight) बढ़ सकता है और नींद उड़ सकती है. लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें
यह भी देखें: Menopause symptoms: क्या आपकी बॉडी भी दे रही है मेनोपॉज़ के संकेत, जानिये कैसे करें लक्षणों को कम
आप कोशिश करें कि कम से कम दिन में एक बार 30 मिनट के लिए एक्सरसाइज़ ज़रूर करें. इससे आपको मेनोपॉज़ के सिम्पटम्स से आराम मिलेगा.
मेनोपॉज़ के वक़्त तीखा, तला हुआ और ज़्यादा कैलोरी वाला खाना अवॉयड करने की सलाह दी जाती है. कोशिश करें कि आप ज़्यादा फ्रूट्स, हरी सब्जियां और घर का बना खाना अपनी डायट में शामिल करें.
मेनोपॉज़ के दौरान आप ज़्यादा पानी पिएं ताकि आपकी बॉडी का तापमान कण्ट्रोल में रहे.
मेनोपॉज़ के दौरान में अच्छी नींद और आराम बेहद ज़रूरी है ताकि आपकी बॉडी आराम से इस फेज़ से गुज़र सके. कोशिश करें कि सोने से पहले अपने पसंद का म्यूज़िक सुनें और फ़ोन या किसी तरह के गैजेट से दूर रहें.
यह भी देखें: Skincare Tips During Menopause: मेनोपॉज़ के दौरान ऐसे रखें स्किन का ख्याल, दिखेंगी हमेशा खूबसूरत और जवां