ICMR Guidelines for Antibiotics Use: क्या आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो हल्का बुखार (fever) आने पर तुरंत से एंटीबायोटिक खा लेते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइये. Indian Council of Medical Research यानि ICMR ने एक गाइडलाइन (guidelines) जारी करते हुए लोगों को अलर्ट (alert) किया है.
ICMR ने अपनी गाइडलाइन में हल्का बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक नहीं खाने की सलाह दी है. साथ ही ये भी कहा कि डॉक्टरों को इन दवाइयों को लेने की सलाह देते समय टाइमलाइन का ध्यान रखना चाहिए.
दरअसल, ICMR ने एक जनवरी और 31 दिसंबर 2021 के बीच किये अपने सर्वे में कहा कि देश में बड़ी संख्या में मरीज़ों पर ‘कार्बापेनम’ एंटीबायोटिक का कोई असर नहीं हो रहा है. सर्वे में मिले आंकड़ों की जांच में सामने आया कि दवा के प्रभाव को बेअसर करने वाले पैथोजेन्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे उपलब्ध दवाओं के ज़रिए कुछ संक्रमणों का इलाज करने में मुश्किल सामने आई.
यह भी देखें: Conjunctivitis: क्या होते हैं आंख आने के लक्षण? जानिये कैसे बच सकते हैं इस संक्रमण से
ICMR ने नई गाइडलाइन में सलाह देते हुए कहा है कि स्किन और सॉफ्ट टिश्यू के इन्फेक्शन के लिए पांच दिन, कम्युनिटी के संपर्क में आने से हुए निमोनिया के मामले में पांच दिन और अस्पताल में हुए निमोनिया के लिए आठ दिन के लिए एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए.