बिज़ी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से घुटनों और जोड़ों का दर्द (Knee and Joint Pain) बेहद आम है. ये दर्द किसी को भी बेचैन कर सकता है और कई बार ये तकलीफ लंबे समय तक बना रहता है. हालांकि, मेडिकल साइंस की आधुनिक तकनीकों के साथ सर्जरी से इस परेशानी को आसानी से खत्म किया जा सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि घुटने की परेशानी होने पर ज़रूरी नहीं कि आप सर्जरी का रास्ता ही अपनाएं बल्कि इसे एक्सरसाइज़ से भी ठीक किया जा सकता है.
यह भी देखें: लाल मिर्च खाने से जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत: स्टडी
मेडिकल जर्नल बीएमजे में छपी स्टडी में सामने आया है कि कुछ सर्जरी नॉनसर्जिकल ट्रीटमेंट से बेहतर काम नहीं करती हैं. रिसर्चर्स ने घुटने, कलाई और रीढ़ समेत 10 ऑर्थोपेडिक ऑपरेशनों की स्टडीज़ की जांच की. जिसमें पाया गया कि जहां कुछ मामलों में सर्जरी फायदेमंद साबित हुई वहीं अधिकतर सर्जरी की स्टडी में सामने आया है कि एक्सरसाइज़, वज़न कंट्रोल करने, फिजियोथेरेपी और दवाइयों ने बेहतर काम किया है.
स्टडी ने ऑपरेशन के अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है और साथ ही इस पर ज़ोर दिया है कि कैसे मरीज़ नॉनसर्जिकल तरीकों की तलाश कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टडी ने सर्जरी की ज़रूरत कब और कब नहीं के बीच अंतर को समझने का भी प्रयास किया है.
यह भी देखें: हड्डियों से लेकर स्किन तक के लिए बेहद फायदेमंद है हर रोज एक गिलास दूध