UN Report: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले एक दशक में अल्पपोषितों (undernourished) की संख्या में 6 करोड़ कम होकर 2019-2021 के बीच 22 करोड़ 43 लाख रह गई है.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 2004-06 के दौरान अल्पपोषित लोगों की संख्या 24.78 करोड़ थी जो घटकर 2019-2021 के दौरान 22 करोड़ 43 लाख रह गई. रिपोर्ट में कहा गया कि पांच साल से कम उम्र के जिन बच्चों का विकास रुक गया है उनकी संख्या 2012 में 5 करोड़ 23 लाख थी जो 2020 में घटकर 3 करोड़ 61 लाख रह गई
वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे आबादी वाले देश यानि कि भारत के व्यस्कों में मोटापा बढ़ रहा है, 2012 में देश की वयस्क जनसंख्या में से 3.1 प्रतिशत लोग मोटापे से पीड़ित थे जो 2016 में बढ़कर 3.9 प्रतिशत हो गया.
वहीं बात करें महिलाओं की तो, रिपोर्ट में कहा गया कि अनीमिया से पीड़ित 15 से 49 साल की महिलाओं की संख्या 2012 से 2019 में 17 करोड़ 15 लाख से बढ़कर 18 करोड़ 73 लाख हो गई
बुधवार को जारी की गई यूएन के State of Food Security and Nutrition in the World 2022 की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनियाभर में भूख से प्रभावित लोगों की संख्या 2021 में बढ़कर 82.8 करोड़ हो गई जो कि महामारी के बाद से लगभगग 46 फीसदी की बढ़ोतरी है.